ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ ने गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया


 सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गोवंश आश्रय स्थल हलियापुर, विकास खण्ड बल्दीराय का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को कुल 708 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 483 नर एवं 225 मादा हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन आश्रय स्थल का निरीक्षण/सत्यापन किया जा रहा है तथा आवश्यकतानुरूप गोवंशों का चिकित्सा आदि किया जा रहा है। इस आश्रय स्थल पर गोवंश के खान-पान एवं साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की गयी है। निरीक्षण के समय सभी गोवंश स्वस्थ पाये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, उपजिलाधिकारी बल्दीराय राजेश कुमार सिंह, डीसी मनरेगा विनय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी बल्दीराय अंजली सरोज, पशुचिकित्सा अधिकारी हलियापुर डाॅ0 इन्द्रजीत, पशुधन प्रसार अधिकारी रजत सिंह सहित गोवंश आश्रय स्थल हलियापुर संचालक व ग्राम प्रधान/सचिव उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं