संदिग्ध आतंकियों के 4 मददगारों को ATS ने उठाया
लखनऊ। लखनऊ से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों के चार मददगारों को UP ATS ने उठाया है।इन चारों पर मिन्हाज़, मुशीर को असलहा, बारूद देने का आरोप है। मिन्हाज़ और मुशीर से शुरुआती पूछताछ में इन चारों का नाम सामने आया था। UP ATS सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में मिन्हाज बार-बार बयान बदल रहा है। पहले उसने बताया कि लखनऊ के शकील से उसने असलहा, बारूद लिया था बाद में मुस्तकीम का नाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक शकील ई-रिक्शा चलाता है। कानपुर से असलहा, बारूद का इंतज़ाम शकील ने ही आफाक और लईक के ज़रिए कराया था।UP ATS सूत्रों के मुताबिक मिन्हाज़ और मुशीर को लखनऊ की किसी भीड़-भाड़ वाली जगह को निशाना बनाने का आदेश कश्मीर के तौहीद और मूसा से मिला था। इन्हीं के निर्देश पर मिन्हाज़ और मुशीर ने प्रेशर कुकर बम तैयार कर लिया था। ये तय हो गया था कि ई-रिक्शा चलाने वाला मुशीर किसी ई-रिक्शा में प्रेशर कुकर बम रखकर उसे भीड़भाड़ वाली जगह में खड़ाकर ब्लास्ट करेगा। धमाके को अंजाम देने के लिए दोनों ने कानपुर लईक-आफाक और लखनऊ के शकील-मुस्तकीम के जरिए असलहा, बारूद जुटाया था।इन चारों से पूछताछ के बाद कुछ और खुलासे हो सकते हैं। उधर कस्टडी रिमांड के दौरान पूछताछ के लिए NIA और दिल्ली स्पेशल सेल की टीम भी लखनऊ पहुंच गई है।
कोई टिप्पणी नहीं