ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे बाजार

 


लखनऊ। यूपी में अब बाजार रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से शुरू होकर सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। अभी तक प्रदेश में 9 बजे तक दुकानें बंद हो जाती थीं। रविवार को टीम-9 की बैठक में प्रदेश की योगी सरकार ने यह फैसला लिया है।कारोबारियों का कहना है कि सरकार के इस फैसले के बाद अब किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। पूरी क्षमता के साथ कारोबार हो सकेगा। रेस्टोरेंट और होटल सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। इस दौरान रेस्ट्रोरेंट के गेट पर ही पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, सैनिटाइजर और कोविड हेल्प डेस्क रखना अनिवार्य है। बैठने की व्यवस्था एक कुर्सी छोड़कर करनी होगी। मॉल भी इसी अनुसार खुलेंगे। इस दौरान यहां चलने वाले शोरूम मालिक को भी अपने यहां कोविड डेस्क बनाना अनिवार्य होगा।यूपी सरकार ने 21 जून से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रेस्टोरेंट और मॉल को पचास फीसदी की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी। इसके साथ ही पार्क, स्ट्रीट फूड के संचालन की भी अनुमति 21 जून से दे दी गई थी। कोरोना की कंट्रोल होती स्थिति को देखते हुए यूपी सरकार ने अब सरकारी दफ्तरों में शत प्रतिशत उपस्थिति का नियम लागू कर दिया है। साथ ही कोविड नियमों के पालन की शर्त लगाई गई है। सरकार के सख्त निर्देश हैं कि सभी स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करनी होगी। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण के न्यूनतम स्थिति में पहुंच चुका है। बीते 24 घंटे 2.40 लाख कोविड सैंपल की जांच की गई। जिसमें पॉजिटिविटी दर 0.04% रही। प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 6 लाख 17 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं

कोई टिप्पणी नहीं