ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में  जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम कुल 100 नई टंकिया बनाने, 24 गुणवत्ता प्रभावित एवं 03 रिस्ट्रोफिटिंग हेतु लक्ष्य रखा गया है, जिसमें गुणवत्ता प्रभावित ग्रामों हेतु 10 ग्रामों में 40x40 की जमीन उपलब्ध नहीं हो पायी है। जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी बल्दीराय को निर्देश दिया गया कि यदि कुछ कम ही जमीन उपलब्ध हो जाये, तो भी उसे उपलब्ध करायें। बैठक में डीएम को जिला विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि अब तक कुल 17 डीपीआर बनें हैं, जिसे तत्काल राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन को भेजने हेतु डीएम द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम के कार्य प्रणाली पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि फंग्सनल हाउस होल्ड कनेक्शन में 3.9 प्रतिशत की उपलब्धि पर अधिशाषी अभियन्ता जल निगम के विरूद्ध शासन को पत्र लिखने हेतु डीएम द्वारा आदेशित किया गया।   बैठक में जिलाधिकारी को जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा ने बताया कि 100 दिवस के अभियान के अन्तर्गत कुल 667 प्राथमिक विद्यालयों में 124 आंगनबाड़ी केन्द्रों में एवं समर सेबुल अधिष्ठापन का कार्य यूपी पीसीएल अयोध्या यूनिट-II द्वारा पूर्ण किया जा चुका है। यूपी पीसीएल के सहायक प्रबन्धक ने बताया कि सभी कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला पेयजल स्वच्छता मिशन के पुनर्गठन हेतु पत्रावली प्रस्तुत करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, उपजिलाधिकारी बल्दीराय राजेश सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं