ब्रेकिंग न्यूज

न्याय मंच के घरने से बैकफुट पर जिला प्रशासन

 


मौलाना पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे आरोपों को थोपते हुए किया गिरफ्तारी की मांग
                                 

सुल्तानपुर ।कोतवाली देहात के बहुचर्चित प्रकरण में आज न्याय मंच की डॉ रितु वर्मा कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गयीं। उन्होंने हस्ताक्षर अभियान चलाकर एसडीएम रामजीलाल तथा वहां मौजूद पुलिस के अधिकारी को ज्ञापन दिया है ।साथ ही मांग किया है कि कोतवाली देहात के मौलवी द्वारा युवक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में न्याय हो ।मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई ।मौलवी ने अपने प्रभाव के कारण वहां के पुलिस कर्मियों कुछ झुकने के लिए विवश कर दिया ।आरोप भी लगाया है कि साजिशन विवेचक बदला गया है । वहां मौजूद कई पुलिस के उच्च अधिकारी इस मामले में मौलवी को संरक्षण दिए हुए हैं। बताते चलें कि न्याय मंच की डॉ रितु वर्मा ने  आईजी फैजाबाद ,डीजीपी शासन व एसपी से मुलाकात कर ठोस कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन मौलाना हर बार की तरह अपना प्रभाव दिखाने में कामयाब रहा है। जब-जब मौलाना पर कार्रवाई की बात चली तो उसने पुलिसकर्मियों को ही अपने अंदाज में शांत करा दिया ।वही महीनों पहले पीड़ित युवक के घर वाले डॉ रितु वर्मा से न्याय की गुहार के हुए बताते चलें कि डॉ रितु वर्मा बीते माह से परिजनों के घर परिजनों को न्याय दिलाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। उन्होंने इसके पहले भी मौलाना पर कई सनसनीखेज आरोप लगाया कि जिस तरीके से आरोप मौलाना पर लग रहे। यह कहीं ना कहीं ह्यूमन ट्रैफिकिंग का भी मामला बन रहा है। लेकिन पुलिस लाइन में मौजूद ह्यूमन ट्रैफिकिंग के कर्मी भी इस मुद्दे को उठाने के लिए पीछे हट रहे हैं।यह योगी की कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस के मुद्दे को धराशाई कर रहा है।आरोप है कि नामजद मौलाना जिस तरीके से अंतर्जनपदीय अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है उस पर किसी ने नकेल नहीं कसी है।कहना है कि मौलाना का बिहार कनेक्शन जांच के दायरे में लाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं