ब्रेकिंग न्यूज

उपचुनाव के दौरान हुआ बवाल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


सुलतानपुर।उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आज पंचायत उपचुनाव के दौरान बवाल हो गया। फर्जी वोट डालने के आरोप में विवाद इस कदर बिगड़ गया कि उपद्रियों ने पुलिस पर पथराव शरू कर दिया। वहीं पुलिस की एक जीप भी तोड़ दी गई।  इस घटना में एक होमगार्ड और पुलिस का प्राइवेट ड्राइवर भी चोटिल हो गया।

मामला बढ़ता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तब जाकर स्थिति कुछ हद तक नियंत्रिण में हो सकी। वहीं सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुँच गया है और धीरे धीरे मतदान शुरू हो गया है।   मामला कोतवाली कादीपुर के धनाइतपुर गांव का। इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में सरैया मुस्तफाबाद में प्रधान पद के लिये उपचुनाव हो रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने पुलिस से फर्जी मतदान करने की शिकायत की। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और कुछ उपद्रियों ने पथराव शुरू कर दिया। साथ ही एसएसआई कादीपुर की पुलिस जीप भी तोड़ दी गई। इस घटना में एक होमगार्ड और पुलिस का प्राइवेट ड्राइवर भी चोटिल हो गए। मामला बढ़ता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने शुरू किये तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हो सकी। इस बवाल के दौरान करीब आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। बवाल होने की  सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस बल धनाइतपुर गांव पहुंच गया है। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि उपद्रियों खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी ।फिलहाल अब धीरे धीरे मतदान करवाया जा रहा है। वहीं उपद्रियों को चिन्हित किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं