प्रतापगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में (ATS) एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड और प्रतापगढ़ पुलिस ने छापा मारकर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया । लालगंज कोतवाली के असरही गांव के एक कमरे में अवैध हथियार बनाकर बेचने की भनक ATS लगी थी।
एटीएस की टीम कई दिन से वहां निगाह रखे थी। मुखबिरों से भी जानकारी ली जा रही थी। पुख्ता सूचना मिलने पर रविवार शाम ATS ने लालगंज कोतवाली पुलिस के साथ उस कमरे को घेरकर दबिश दी। पुलिस टीम कमरे में दाखिल हुई तो वहां अवैध रूप से तमंचा बनाने के उपकरण रखे मिले। तैयार और अर्धनिर्मित तमंचे तथा उन्हें तैयार करने के औजार थे। मौके से पुलिस ने दो पिस्टल, दो रिवाल्वर, डेढ़ दर्जन अर्धनिर्मित तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस और असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया है। अवैध फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी होने पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल फोर्स के साथ मौके पर गए। एसपी ने बताया कि पुलिस बबलू अंसारी सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं