ब्रेकिंग न्यूज

अस्पतालों में कल से जनरल ओपीडी शुरू


लखनऊकोरोना के हालात अब पटरी पर आने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 1,514 नए केस सामने आए हैं। जबकि 4,439 लोग कोरोना से ठीक हुए। बीते 25 दिनों में एक्टिव मामले 93 फीसदी घटे हैं। 30 अप्रैल को प्रदेश में 3 लाख से ज्यादा एक्टिव केस थे, जो अब घटकर 28,694 पर पहुंच गए हैं। एक दिन में 151 की जान गई है। प्रदेश में रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है। अब तक 16.44 लाख लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।संक्रमण दर घटने से प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 11 जिलों को छोड़कर अन्य 64 जिलों के सभी अस्पतालों में 4 जून यानी कल से जनरल ओपीडी शुरू करने का निर्देश दिया है। हालांकि इस दौरान ओपीडी में आने के लिए मरीज का समय पहले से तय किया जाएगा अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ओपीडी के संचालन के लिए सभी जिलों के सीएमओ और जिलाधिकारी को पत्र जारी कर दिया है। इसमें ऑपरेशन का काम भी अब शुरू होगा। ईएनटी विभाग भी पहले की तरह काम करेगा। अभी अस्पतालों में महज दो घंटे के लिए ईएनटी के डॉक्टर बैठ रहे थे। हालांकि, ओपीडी में इलाज के लिए पहले से समय लिया जाएगा। इससे कि वहां पर एक साथ बहुत भीड़ न हो।पहले की तरह गर्भवती महिलाओं का प्रसव अस्पतालों में कराया जाएगा। हालांकि, भर्ती से पहले मरीज का ट्रूनेट या आरटीपीसीआर जांच कराना अनिवार्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं