ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1,514 नये मामले आये


लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 3,31,515 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 5,10,64,652 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा दैनिक तथा कुल टेस्ट करने वाला प्रथम प्रदेश बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1,514 नये मामले आये हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4,939 कोविड-19 के मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 16,44,511 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 28,694 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 15,785 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पाॅजिटिविटी दर 0.5 प्रतिशत तथा कुल पाॅजिटिविटी दर 3.4 प्रतिशत है। प्रदेश में रिकवरी रेट 97.1 प्रतिशत से अधिक हो गयी है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,90,967 क्षेत्रों में 6,41,540 टीम दिवस के माध्यम से 3,56,54,019 घरों के 17,14,71,394 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 70,000 निगरानी समितियां गांव-गांव जाकर प्रत्येक व्यक्ति का हालचाल ले रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण प्रतीत होते हों तो तुरन्त निगरानी समितियों से सम्पर्क करें। निगरानी समितियों द्वारा उनकों तत्काल दवाइयां उपलब्ध करायी जायेंगी तथा पूर्ण सहायता प्रदान की जायेगी।श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के समस्त जनपदों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के तथा 45 वर्ष ऊपर आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद में दो सेन्टर ऐसे रखे जा रहे हैं, जो कि अभिभावकों समर्पित हैं, इस सेन्टर का नाम अभिभावक स्पेशल वैक्सीनेशन सेन्टर रखा गया है। इन बूथों पर वही लोग वैक्सीनेशन करा सकेंगे जिनका एक बच्चा 12 साल से कम उम्र का होगा। इन बूथों पर जब आप वैक्सीनेशन कराने जायेंगे तो अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लेकर जायें। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली वो समय आने पर वैक्सीन की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर स्लाॅट एलाॅट करा लें। ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है वह आशा/एएनएम की सहायता से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से भी टीकाकरण के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 1,86,79,320 वैक्सीन लगायी जा चुकी हैं, जिसमें से 1,51,73,873 लोगों को प्रथम डोज, जबकि 35,05,447 लोगों को द्वितीय डोज लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टीकाकरण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है तथा युवाओं में टीकाकरण को लेकर उत्साह दिख रहा है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे, सैनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।  

कोई टिप्पणी नहीं