वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा
सुलतानपुर।वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर कोतवाली देहात थाना अंतर्गत कामतागंज बाजार में बड़ा हादसा हुआ। यहां मोरंग लदी ओवर लोडेड ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। जिनकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है़ कि ट्रक वाराणसी की ओर जा रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर फौजी व डेरी संचालक दिनेश दूबे रमऊ का पूरवा पूरे बाघराय तथा धीरज यादव पुत्र हौसिला यादव गोशांई पुरवा भरथीपुर दोनो युवक बाइक पर सवार होकर बाजार की दुकानो पर खोया व पनीर देने जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार युवक शंभूगंज रोड से हाईवे पर पहुंचे सामने से गलत साइड से आई ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनो युवक बाइक सहित ट्रक के धुरे मे फंसकर सौ मीटर तक घिसटते रहे और ट्रक हाईवे किनारे डिवाइडर से जा टकराया जिससे उसका अगला पहिया फट गया। इस दौरान दोनो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। उधर सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण राहगीर तथा पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। उपजिलाधिकारी लंभुआ राम अवतार, क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ल ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जग लगाकर उठवाया और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है़।
कोई टिप्पणी नहीं