ब्रेकिंग न्यूज

एटीएस को मिली 33 लड़कियों की लिस्ट, धर्म परिवर्तन करने की थी तैयारी


लखनऊ। धर्म परिवर्तन मामले में गिरफ्तार मोहम्मद उमर गौतम और काजी जहांगीर ने ATS की पूछताछ में एक और खुलासा किया है। इसके मुताबिक ग्रामीण इलाकों की युवतियां आसान शिकार होती हैं। उनका ब्रेनवॉश करने में दिक्कत नहीं होती। ATS को आरोपितों के पास से 33 लड़कियों की सूची मिली है जिनमें आधे से ज्यादा युवतियां ग्रामीण इलाकों की रहने वाली हैं।बीहूपुर गांव घाटमपुर निवासी ऋचा उर्फ माहीन अली का खुलासा होने के बाद ATS ने एक बार फिर उमर की संस्था इस्लामिक दावा सेंटर से बरामद 33 युवतियों और महिलाओं की सूची की स्क्रूटनी करना शुरू की है। ATS सूत्रों के मुताबिक सूची देखने के बाद पता चला कि ज्यादातर युवतियां ग्रामीण इलाकों की हैं। इसमें झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुवाहाटी समेत अन्य राज्यों की महिलाएं शामिल हैं। यह सब यहां पर गांव देहात में पली-बढ़ी हैं।ATS सूत्र बताते हैं कि 33 में से 12 ऐसी युवतियां हैं जो पढ़ने में मेधावी रही हैं। MBA, BAD, BSC, MSC करने वाली इन युवतियों ने स्कॉलरशिप के साथ पढ़ाई पूरी की है। उसके बाद इनका माइंड वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया गया है। ग्रामीण इलाकों में रहने वाली इन युवतियों और महिलाओं को दबा कुचला वर्ग मानकर कई बार इनका तिरस्कार किया गया है। इसी बात का फायदा आरोपित उमर गौतम और जहांगीर ने उठाया इनका माइंड वॉश करने के लिए इन्हें बताया गया कि इस्लाम में इन्हें पूरा हक और सुरक्षा मिलेगी जिसके कारण यह उस भाव में बहकर इस्लाम कबूल कर गईं।

कोई टिप्पणी नहीं