ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ ने कोविड वैक्सीनेशन हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने वाले 29 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र व पौध देकर किया सम्मानित


29 ग्राम पंचायतों में 100 से 172 लोगो ने लगवाएं वैक्सीन

सुलतानपुर।कोरोना से बचाव के लिए जनपद के सभी विकास खंड के तीन-तीन ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई है। इस सप्ताह जनपद के 295 ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन का कैंप आयोजित किया गया, साथ ही लोगों को जागरूक किया गया कि वैक्सीनेशन से ही कोरोना का पूर्णतया खात्मा है। अतः सभी लोग इस अभियान में आगे आएं और वैक्सीनेशन अवश्य लगवाएं।  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ग्राम प्रधानों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई अभियान की शुरुआत किया गया। उन्होंने कहा कि जो प्रधान अपने ग्राम पंचायतों में लोगों को जागरूक कर कोरोना की वैक्सीन लगाएंगे उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने जनपद के ऐसे 29 ग्राम पंचायतों का चयन किया जहां प्रधान, निगरानी कमेटी एवं उस गांव के संभ्रांत लोगों ने गांव के लोगो को प्रोत्साहित कर 100 से 172 लोगों ने वैक्सीन लगवाया गया। उन 29 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र के साथ एक पौधा देकर उनको सम्मानित किया और कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन के साथ-साथ पौधरोपण पर विशेष ध्यान दें।जिलाधिकारी ने जन सामान्य से अपील की कि सभी लोग अपने गांव में तथा आस-पास के गांव में लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराएं, क्योंकि कोरोना का पूर्णतया रोकथाम तभी हो सकता है, जब सभी को वैक्सीन लगाई जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती को निर्देशित किया कि सभी ग्राम प्रधान तक यह संदेश पहुंचाए की इस कार्य में ग्राम पंचायतें बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करें एवं लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि जो ग्राम प्रधान इसमें अच्छा काम करेंगे उनको प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं