ब्रेकिंग न्यूज

सांसद मेनका संजय गांधी का चार दिवसीय संसदीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम 10 जून से


सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी तीन  दिवसीय दौरे पर गुरूवार 10 जून  2021 को जिले में पहुँच रही है।श्रीमती गांधी गुरूवार 10 जून को प्रातः 8:00 बजे दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा निजी वाहन से आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस-वे होते हुए  4:00 बजे सायं शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पहुँचेगी।सांसद गाधी यहां पर 4:30 बजे सांसद विकास समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगी।सांसद श्रीमती गांधी तत्पश्चात रात्रि विश्राम करेगी। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी 13 जून तक संसदीय क्षेत्र के सदर - जयसिंहपुर एवं कादीपुर विधानसभा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी।इस दौरान सांसद मेनका संजय गांधी इस दौरान आवास पर प्रातः 8 बजे से जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी। सांसद श्रीमती गांधी 13 जून को 3:00 बजे अपराह्न सड़क मार्ग से  जगदीशपुर, हैदरगढ़, लखनऊ, आगरा एक्सप्रेसवे होते हुए 14 , अशोका रोड नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं