ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस ने शराब बनाने वाली दर्जन भर महिलाओं को थाने में दिलवाई शपथ,नही बनाओगी शराब

 


सुलतानपुर । पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा के निर्देश पर मार्डन थाने बंधुआ कलां के थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने अवैध शराब के धंधे को खत्म कराने के लिए सार्थक कदम उठाया है। उन्होंने अवैध शराब का धंधा चला रही क्षेत्र की दर्जन भर महिलाओं को पकड़ा, थाने पर लाए और फिर उन्हें कसम दिलाया कि अब वो इस काम को नही करेंगी। ऐसे में आने वाली परेशानियों में मित्र पुलिस मदद करेगी। जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर मार्डन थाना बंधुआ कलां फिलहाल खोला गया है। यहां की थानाध्यक्ष प्रवीण यादव के हाथों में है, क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की भट्टियां धधक रही हैं इस पर उन्होंने दबिश देकर दर्जन भर महिलाओ को पकड़ा।  थानाध्यक्ष ने महिलाओं से कहा समझाए थे न आज के बाद सब लोग कसम खा लो गांव में शराब नही बनाओगे तुम लोग कोई भी काम कर लो मजदूरी कर लो समझे और अगर किसी के पास कोई खाने-पीने का सामान न हो तो बताना हम ग्राम प्रधान से कहकर के कोटे से राशन दिलवा देंगे।आगे थानाध्यक्ष ने महिलाओं से कहा ठीक लेकिन तुम लोग कसम खाकर के जाओ शराब अवैध रुप से नही बनाओगी अब उन्होंने सवाल के अंदाज में पूछा बनेगी अब महिलाओं ने कहा कि नही बनाएंगे इस पर थानाध्यक्ष बोले जो तुम्हारे परिवार में पीते हैं उनकी सूचना आकर थाने पर देना उनका शराब पीना भी बंद करवाना है अगर तुम्हारा पति है लड़का है पीता हो वो भी बताना लेकिन ये प्रण करो के गांव में शराब नही बनेगी फिर उन्होंने कहा हम विश्वास रखें न कोई दिक्कत हो थाने पर आकर के बताना जो भी मदद होगी करेगे लेकिन अगर गलत कार्यों में मिलोगी अब तो फिर कड़ी कानूनी कारवाई करेगे।

कोई टिप्पणी नहीं