ब्रेकिंग न्यूज

लखनऊ में पीने के पानी का सैंपल लिया गया,पीने के पानी में कोरोना वायरस नहीं


लखनऊ के सीवेज वाटर में कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि होने के बाद सवाल उठने लगा था कि क्या ये वायरस पानी में भी हो सकता है। अब नगर निगम लखनऊ ने इसकी जांच की है। नगर निगम ने शहर के 97 इलाकों से पीने के पानी का टेस्ट किया। अच्छी बात है कि इसमें वायरस नहीं मिला। नगर निगम ने इसका सैंपल पी जी आई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को भी भेजा है, ताकि गहनता से इसकी जांच हो सके।शहर में मछली मोहाल बसीर काम्प्लेक्स, केजीएम दूध डेरी, पानी की टंकी खदरा, राम लीला मैदान खदरा, केशव नगर फैजुल्लागंज, शिवलोक त्रिवेणी नगर, शिव नगर पानी की टैंक समेत कई इलाकों में गई थी। सैंपल को अलीगंज स्थित राज्य स्वास्थ्य संस्थान भेजा गया। वहां किसी भी सैम्पल में किसी प्रकार का वायरस नहीं पाया गया। बताया जा रहा है कि घरों में हो रही आपूर्ति शुद्ध व स्वच्छ है।नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि संतुष्टि के लिए सप्लाई के पानी की बारीक जांच कराई जाएगी। इसके लिए पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को सैम्पल भेजे जाएंगे। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। पीने का पानी पूरी तरह से सुरक्षित है।

कोई टिप्पणी नहीं