ब्रेकिंग न्यूज

सेरेलैक की पैकेट में मिला मरा हुआ चूहा और कीड़े


अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में सेरेलैक खाने से एक मासूम की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने जब पैकेट के अंदर देखा तो अंदर का दृष्य देखकर सभी की आंखें फटी की फटी रह गई। सेरेलैक के पैकेट में मरा चूहा और कीड़े पड़े हुए थे। जानकारी के अनुसार, ये मामला कमरौली थाना के पूरे मोती शुक्ल गांव से जुड़ा है। यहां गांव निवासी युवक ने बताया कि  बच्चे को सेरेलैक देना था। दो दिन पहले हम मार्केट गए और बाजार में एक दुकान से सेरेलैक खरीद कर ले आया। जब पैकेट खोलकर मैंने  बच्चे को चटाया तो बच्चे ने सेरेलैक को चाटते ही उल्टी करना शुरू कर दिया। हमने पैकेट ये सोचकर हटा दिया कि बच्चे की खाने की इच्छा नही है सुबह दे देंगे। सुबह जब बच्चे को सेरेलैक फिर दिया गया तो फिर उसने उल्टी शुरू कर दिया, तब जब पैकेट फाड़कर देखा गया तो उसमें कीड़े और चूहे की हड्डियां पड़ी थीं। इसके प्रयोग से बच्चे का स्वास्थ्य गड़बड़ हो गया और उसे बुखार आ गया।

कोई टिप्पणी नहीं