ब्रेकिंग न्यूज

बिना किसी सूचना के अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी


अमेठी।केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में रिश्तों को संजोने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। शुक्रवार को इसी क्रम में वो बिना प्रोटोकॉल अमेठी पहुंची और सीधे मृतकों के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंची। उन्होंने लाव-लश्कर को सीधे तौर पर साथ चलने को मना कर रखा था। केवल दो गाड़ियों से वो क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं। इससे पहले वो 7 मई को बिना किसी सूचना के अमेठी पहुंची थीं।शुक्रवार को स्मृति ईरानी बिना प्रोटोकॉल व बिना किसी सूचना के अपने संसदीय क्षेत्र के शुकुल बाजार के पूरे रघुशुक्ल पहुंची

यहां  कुछ समय पहले पूरे रघुशुक्ल गांव में कुछ लोगो की मृत्यु हुई थी। जिनके घर पहुंचकर स्मृति ईरानी ने पहुंचकर परिजनों से मुलाकात किया और शोक सवेंदना व्यक्त किया। वो जिला उपाध्यक्ष गिरिश चंद्र शुक्ला के घर भी पहुंची और उनसे मुलाकात किया। जिसके बाद स्मृति ईरानी बाजार शुक्ल के महोना क्षेत्र के गांव पूरे सूचित में स्व. विजय शुक्ला के घर पहुंची, यहां भी परिजनों से मिलकर उन्होंने शोक सवेंदना व्यक्त की। कुछ समय पहले आरएसएस के कद्दावर नेता स्व. विजय शुक्ला की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई थी।इसके बाद सांसद स्मृति ईरानी  जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व ट्रामा सेंटर पहुंची। जहां  जिलाधिकारी अरुण कुमार व  पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह  और मुख्यय विकास अधिकारी के साथ ट्रामा सेंटर व अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुविधाओं को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन के अलावा जरूरत की सभी मशीनों को भी खरीदने का उन्होंने निर्देश दिया। कोविड टीकाकरण की प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं