ब्रेकिंग न्यूज

कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगी राज्य सरकार


लखनऊ। प्रदेश में कोरोना काल के दौरान अनाथ हुए 555 बच्चों की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने उठाने का फैसला लिया है। दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका ऐलान किया था। प्रदेश सरकार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चपेट में जिन बच्चों के माता-पिता आ गए हैं और उनकी उम्र 18 साल से कम है तो उनकी पूरी जिम्मेदारी सरकार खुद उठाएगी। महिला कल्याण विभाग के निदेशक मनोज कुमार राय ने बताया की सभी जनपदों के जिलाधिकारी को ऐसे सभी बच्चों की सूची तैयार कर भेजने के आदेश दिए हैं। जिससे ऐसे सभी बच्चों के संबंध में सूचनायें संबंधित विभागों, जिला प्रशासन को पूर्व से प्राप्त सूचनाओं, चाइल्ड लाइन, विशेष किशोर पुलिस इकाई, गैर सरकारी संगठनों, ब्लॉक तथा ग्राम बाल संरक्षण समितियों, कोविड रोकथाम के लिए विभिन्न स्तरों पर गठित निगरानी समितियों और अन्य बाल संरक्षण हितधारकों के सहयोग व समन्वय किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं