ब्रेकिंग न्यूज

रिजर्व पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित


सुलतानपुर। जिले के पुलिस लाइन में 98 रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग समाप्त हुई। बिना किसी समारोह के सभी रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक  डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा बधाई दी गई व उन्होने कहा कि*आप अपने निश्चित पाठ्यक्रम को व अपनी ट्रेनिंग पूरी करके फील्ड पर जाकर पुलिस सेवा का कार्य करेगें। इसमें आप सभी को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि प्रशिक्षण की ट्रेनिंग व फील्ड में काम करने में बहुत अन्तर है।

दूसरी बात अब आप आम नागरिक नहीं हो। आज के बाद आपको जनता की सेवा के प्रति समर्पित रहना होगा। इस लिए गरीब, असहाय व महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार के प्रति बढ़कर मदद करने का कार्य करें*। कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए सादे समारोह में शपथ दिलाई गई और इनको पास आउट होने का प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ट्रेनिंग पूरा करने वाले रिक्रूट आरक्षियों का विवरण- कुल 98 रिक्रूट आरक्षियों मे से निम्न रिक्रूटआरक्षियों ने विशेष योग्यता हासिल किया।1. अतुल कुमार यादव को सर्वोत्तम सर्वोपरि प्रशस्ति पत्र दिया गया 2. शैलेन्द्र कुमार 3. सक्षम शर्मा 4. सुमित कुमार ( इनडोर में ) अन्त:कक्षीय विषयों में  5. अतुल कुमार यादव (आउटडोर) फिजिकल ट्रेनिंग में एसपी ने सभी रिक्रूट आरक्षियों को बधाई व शुभकामनाए दी  । रिक्रूट आरक्षिगणों की जनपद में तैनाती की गई है, जिनको रवाना कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं