ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में बच्चों और महिलाओं के लिए हर जिले में अलग कोविड आईसीयू वार्ड बनेंगे


लखनऊउत्तर प्रदेश सरकार ने तीसरी लहर से निपटने की तैयारी भी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि एक्सपर्ट्स ने आशंका जाहिर की है कि तीसरी लहर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। इसको देखते हुए प्रदेश के सभी 75 जिलों के अस्पतालों में महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से आईसीयू कोविड वार्ड तैयार करवाए जा रहे हैं। बच्चों के लिए इन अस्पतालों में अलग से पिडियाट्रिक विभाग भी होंगे।योगी आदित्यनाथ ने ये बातें गौतमबुद्ध नगर में कहीं। वे पश्चिमी इलाकों का रिव्यू करने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हर जिले के अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए सोमवार से सभी जिला अस्पतालों के डॉक्टर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।अभी तक प्रदेश के 18 जिलों में 18+ उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। रविवार को इसमें 5 नए जिले भी जोड़ दिए गए हैं। इनमें मीर्जापुर, बांदा, गोंडा, आजमगढ़ और बस्ती शामिल हैं। यह वे मंडलीय मुख्यालय हैं, जिनमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अभी शुरू नहीं हो पाया था।इसके पहले लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, बरेली, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, अलीगढ़ समेत 18 जिलों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं