ब्रेकिंग न्यूज

जागरूक नागरिकों ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पुलिस और प्रशासन से नियम निर्देशों का अनुपालन न करने वाले पर कठोर कार्रवाई की आवाज लगाई


सुलतानपुर। जिले के विभिन्न बाजारों में शासन - प्रशासन की गाइड लाइन का नजर अंदाज कर दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर मखौल उड़ा रहे हैं। प्रशासन गाइडलाइन का उलंघन करने वालों पर कार्रवाई में नाकाम है।शासन ने कोरोना महामारी में आंशिक कर्फ्यू सहित लाकडाउन 31 मई तक बढा रखा  है।

सब्जी,दूध डेयरी,दवा, किराना की दुकानों को सुबह 6 से 11 बजे तक खोलने का निर्देश है‌। स्थानीय बाजारों में कपड़ा,वर्तन, श्रृंगार, इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य दुकानें शासन के नियम निर्देशों का उलंघन कर खुली रहती हैं। कुड़वार , लंभुआ, चांदा, अलीगंज ,राजापुर, कूरेभार, धनपतगंज, आदि बाजारों में मनमाने ढंग से सब्जी, किराना, कपड़ा, बर्तन,  इलेक्ट्रॉनिक आदि दुकानें खोलकर दुकानदार मनमाने ढंग से सामान बेचते हैं। समाज के बुद्धिजीवियों और जागरूक नागरिकों ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पुलिस और प्रशासन से नियम निर्देशों का अनुपालन न करने वाले दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई की आवाज लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं