ब्रेकिंग न्यूज

गांवों में चला अभियान, 5262 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले


लखनऊउत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग की ओर से गांवों में चलाए जा रहे स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और कोरोना संक्रमितों की पहचान के अभियान में बीते 24 घंटों में राज्य के ग्रामीण इलाकों में कुल 5262 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए। कुल 6589 लोग आइसोलेट किए गए।इस अवधि में कुल 54167 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई। 16056 मेडिकल किट वितरित किए गए। बाहर से आए 3796 लोगों की पहचान की गई। राज्य में अब बाहर गांव आए कुल 195203 लोगों की पहचान की जा चुकी है। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह की देख-रेख में चलाए जा रहे इस अभियान में 56987 राजस्व ग्रामों की सफाई की गई। 22842 गांवों का सैनिटाइजेशन करवाया गया।कोरोना संक्रमण अब छोटे जिलों में भी तेजी से पांव पसारने लगा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो एक माह में कोरोनों मरीजों की संख्या छोटे जिलों में 10 से 20 फीसदी तक बढ़ चुकी है। इसकी मुख्य वजह प्रवासियों को अपने जिलों में वापस आना माना जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं