ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने एल-2 कोविड हास्पिटल का किया निरीक्षण


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने के0एन0आई0टी0 एल-2 हास्पिटल/ परिसर का निरीक्षण कर चिकित्सक एवं स्टाफ से मिलकर कोविड-19 मरीजों से उनका हाल-चाल एवं उपचार आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर परिसर में साफ-सफाई का निर्देश सम्बन्धित को दिये।उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि स्वयं की सुरक्षा करते हुए कोविड-19 संक्रमित पेसेन्टों को  अच्छी चिकित्सा सुविधा दी जाय। उन्होंने के0एन0आई0टी0 परिसर में पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य को देखा। जिलाधिकारी ने जनपद में कोरोना कफ्र्यू/लाकडाउन का जायजा नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लिया। उन्होंने  जनसमुदाय से अपील की कि अनावश्यक रूप रोड पर कदापि न निकलें, मास्क लगायें, साबुन से हाथ धुले, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं