यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 3,957 नये मामले आये तथा 10,441 लोग कोविड-19 से ठीक हुए
लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,98,808 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 4,73,62,430 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 3,957 नये मामले आये हैं तथा 10,441 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। अब तक 15,88,161 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.7 है। प्रदेश में कोरोना के कुल 69,828 एक्टिव मामले में 42,653 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं।श्री प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,85,804 क्षेत्रों में 6,34,666 टीम दिवस के माध्यम से 3,54,38,614 घरों के 17,04,92,990 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 1,31,80,187 लोगों को पहली डोज तथा 33,63,047 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक कुल 1,65,43,234 डोजें लगायी गयी हैं।श्री प्रसाद ने बताया कि 1 जून से 18-44 आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन का कार्य सभी जनपदों में किया जायेगा। उन्होंने सभी से अपील की है कि अपने घरों में बच्चे व बुजुर्गों का ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि उनमें संक्रमण बढ़ने का खतरा है, इसीलिए कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें, जिससे कि संक्रमण से बचा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं