ब्रेकिंग न्यूज

पिछले 24 घंटे में 26 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन


नई दिल्लीभारत में अब तक कुल 20 करोड़, 33 लाख, 72 हजार, 819 से भी ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 26,58,218 लोगों को टीका लगाया गया है। इस दौरान कुल 24,81,196 लोगों को पहली डोज, जबकि 1,77,022 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।28 मई की सुबह 10 बजे तक लगाई वैक्सीन का 36.8% 60 वर्ष की आयु से अधिक के नागरिकों को, 43.7% वैक्सीन 45 से 60 वर्ष की आयुवर्ग के नागरिकों को और 19.5% वैक्सीन 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों को लगाई गई है। अगर कुल आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटों में 29,19,699 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया है।डॉ. पॉल ने ‘भारत की टीकाकरण प्रक्रिया पर मिथक और तथ्य’ विषय पर बात रखते हुए कहा कि वैक्सीन के लिए फाइजर और मॉडर्ना के साथ बातचीत चल रही है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइजर ने जुलाई से अक्टूबर के दौरान टीके की पांच करोड़ खुराक देने की पेशकश की है। हालांकि, उसने कुछ रियायतें मांगी है और उसकी भारत सरकार के अधिकारियों के साथ कई बार बातचीत हो चुकी है। एक बैठक इसी सप्ताह हुई है। जल्द ही सरकार इस पर अपना मत स्पष्ट करेगी।नीति आयोग के सदस्य डॉ. पॉल ने बताया कि भारत बायोटेक की वैक्सीन निर्माण क्षमता बढ़ाई जा रही है। जल्द ही 3 अन्य कंपनियां भी को-वैक्सीन का निर्माण करेंगी। इसके अलावा बायोटेक के अपने प्लांट्स की क्षमताएं भी बढ़ाई जा रही हैं। इस तरह 4 कंपनियों में को-वैक्सीन का उत्पादन होगा। इससे उम्मीद है उत्पादन क्षमता अक्टूबर तक 10 करोड़ डोज प्रति महीने हो जाएगी। पॉल ने कहा कि इसके अलावा 3 पब्लिक सेक्टर यूनिट्स मिलकर दिसंबर तक 4 करोड़ डोज के उत्पादन करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं