ब्रेकिंग न्यूज

अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 22 की मौत


लखनऊअलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार रात 9 बजे तक जिला प्रशासन ने 18 मौतों की पुष्टि की थी, जो शनिवार सुबह तक 22 हो चुकी है। 15 से ज्यादा लोगों की अभी भी हालत गंभीर है। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी और उपजिलाधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि लोधा और खैर इलाके के अंडला, करसुआ, हैवतपुर गांव और जवा थाना क्षेत्र के छेरत गांव के 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इन चार गांव के लोगों ने ठेके से गुरुवार की शाम शराब खरीदकर पी थी।मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, डीआईजी दीपक कुमार और एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे। वहां गांव के लोगों से पूछताछ की। जिस ठेके से शराब खरीदकर पीने की बात सामने आ रही है उसे सील करा दिया गया। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भुसरेड्‌डी ने तीन अधिकारियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। इनमें जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव और प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं