ब्रेकिंग न्यूज

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतगणना का कार्य चल रहा है शांतिपूर्वक


सुलतानपुर।राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनंऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतगणना का कार्य 14 विकास खण्डों के अन्तर्गत निर्धारित स्थलों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आज प्रातः 8 बजे से शांतिपूर्वक चल रहा है, जो रात्रि में मतगणना का कार्य सम्बन्धित सभी स्थलों पर मतगणना समाप्ति तक जारी रहेगा। मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों की ड्यूटी दो पालियों में लगायी गयी है, प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तथा  द्वितीय पाली रात्रि 8 बजे से मतगणना समाप्ति तक रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता व एसपी डा0 विपिन कुमार मिश्रा सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा प्रातः काल से लगातार पूरे दिन मतगणना स्थलों का भ्रमण कर मतगणना कार्य का जायजा लेते हुए समस्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि मतगणना कार्य में तेजी लायी जाय और पादर्शिता भी बनाये रखा जाय। जिलाधिकारी ने सभी आर0ओ0 को निर्देशित किया कि मतगणना कार्य लगातार चलता रहेगा। किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न होने पाये। इस पर भी नजर रखी जाय। उन्होंने कहा कि जब तक मतगणना कार्य समाप्त नहीं हो जायेगा, तब तक अपने-अपने क्षेत्रों के मतगणना स्थलों पर पैनी नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं व एसपी निरन्तर रूप से मतगणना स्थलों का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लेते रहेंगे। जिलाधिकारी ने जनपद  में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सभी से अपील करते रहे कि सभी लोग मास्क अवश्य लगाये रहें और सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का जरूर पालन करें। उन्होंने मतगणना स्थलों पर एकत्रित भीड़ को हटवाया और अनाधिकृत तौर पर खड़े वाहनों को भी हटवाया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को कड़े निर्देश दिये कि किसी भी मतगणना स्थल पर अनावश्यक रूप से भीड़ न लगने दें तथा जो प्रत्याशी विजय हासिल कर रहा है। उसका जुलूस न निकले पाये, इस पर पैनी नजर रखी जाय। डीएम ने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों के मतगणना केन्द्रों का निरन्तर भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाये रखें।  डीएम व एसपी ने प्रातः 8 बजे से मतगणना स्थलों का भ्रमण करने के दौरान सर्वप्रथम श्रीमती रामपती रामदेव शिक्षण संस्थान, हनुमतनगर बरौसा, जयसिंहपुर, कलावती गल्र्स पी0पी0 कालेज, शिवमूर्ति नगर शाहपुरलपटा, मोतिगरपुर, ब्लाक करौंदीकलां के अन्तर्गत जय बजरंग शिव गुलाम महाविद्यालय, अमरेमऊ, अखण्डनगर ब्लाक के नवयुग पी0जी0 कालेज रतनपुर वारी सहिजन, कादीपुर ब्लाक के सन्त तुलसीदास पी0जी0 कालेज, बरूवारीपुर, देहली बाजार, दोस्तपुर ब्लाक के त्रिभुवन सिंह हरिहरसिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय, पलिया गोलपुर, प्रतापपुर कमैचा ब्लाक के पं0 मोतीलाल नेहरू इण्टर कालेज, लम्भुआ ब्लाक के सर्वोदय इण्टरमीडिएट कालेज, भदैयाॅ ब्लाक के बी0डी0डी0बी0 महिला डिग्री कालेज, दूबेपुर ब्लाक के गनपत सहाय डिग्री कालेज, पयागीपुर, कूरेभार ब्लाक के महात्मा गाँधी स्नाकोत्तर महाविद्यालय सैदखानपुर, बल्दीराय ब्लाक के श्रीमती श्यामा देवी हर्ष महाविद्यालय भवानीगढ़, धनपतगंज ब्लाक के हर्ष महिला पी0जी0 कालेज व कुड़वार ब्लाक के मतगणना केन्द्र धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक महाविद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित आर0ओ0 को देते रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं