ब्रेकिंग न्यूज

जनपद प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर/कादीपुर कोविड एल-1 हास्पिटल का किया निरीक्षण


सुलतानपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री  जय प्रताप सिंह ने जिले मे एक दिवसीय भ्रमण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर व कादीपुर तथा ऑक्सीजन प्लांट कादीपुर एवं के0एन0आई0टी0 कोविड एल-1 हास्पिटल का निरीक्षण कर साफ-सफाई, मरीजों के खान-पान, मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की उपलब्धता/ट्रीटमेन्ट तथा ऑक्सीजन आदि की आपूर्ति के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। 

 जनपद प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने जनपद में आगमन के पश्चात सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने हास्पिटल की साफ-सफाई, मरीजों का ट्रीटमेन्ट प्राथमिकता के आधार पर किये जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिये। इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर का निरीक्षण कर विधायक कादीपुर श्री राजेश गौतम के विशेष प्रयास से विधायक निधि से बनाये गये ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर व ऑक्सीजन  प्लांट की रिफ्लिंग देख कर प्रसन्नता व्यक्त की।  उन्होंने मरीजों के तीमारदारों से बात-चीत कर उन्हें आश्वस्त किया कि मरीजों को समुचित उपचार  मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारी/चिकित्सा को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों का उपचार समुचित ढंग से किये जायें और जिन मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़े तो उन्हें तत्काल मुहैया कराने का निर्देश दिया।  इसके पश्चात जनपद प्रभारी  मंत्री ने के0एन0आई0टी0 स्थित कोविड एल-1 हास्पिटल का निरीक्षण कर साफ-सफाई मरीजों को दिये जा रहे भोजन की व्यवस्था, उनके उपचार, ऑक्सीजन  /दवाओं की उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने एल-1 हास्पिटल में भर्ती मरीजों की देखरेख करने वाले केयर टेकर से वार्ता कर उनके ऑक्सीजन लेवल आदि के बारे में   जानकारी प्राप्त की तथा पेसेन्ट चार्ट का भी अवलोकन किया।  इस अवसर पर  जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ0 आर0ए0 वर्मा,  विधायक कादीपुर राजेश गौतम, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं