ब्रेकिंग न्यूज

18 से 44 वालों के 9 मई को खोले जाएंगे स्टाल




लखनऊकोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाने की आस में बैठे 18 से 44 साल के लोगों के लिए खुशखबरी है। रविवार को वैक्सीनेशन आवंटन के लिए स्टॉल खोले जाएंगे। इसके बाद तय समय के लोग आवंटित तारीख को चुने गए केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकेंगे। अभी आठ मई तक सभी तारीखें भरी हैं। नए लोगों को वैक्सीन लगवाने की तारीख नहीं मिल पा रही है।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है शनिवार तक राजधानी में वैक्सीन की बड़ी खेप आने की उम्मीद है। वैक्सीन आने के बाद रविवार से स्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभी रोजाना 18 से 44 साल के 3200 लोगों को बुलाया जा रहा है। इसमें करीब 2700 से 3000 लोग ही पहुंच रहे हैं। इससे टीकाकरण की रफ्तार काफी सुस्त है। हजारों लोग पंजीकरण के बाद स्लॉट न मिलने से टीका नहीं लगवा पा रहे हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक पंजीकरण करा चुके लोगों को रविवार से टीकाकरण की तारीख व केंद्र का आवंटन होगा। लखनऊ में अब तक करीब सवा छह लाख लोगों को पहली व दूसरी डोज लग चुकी है। इस उम्र के करीब 12 हजार लोगों को को-वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं