ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने एल-1 हास्पिटल में कोविड-19 बैठक कर सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सीएमओ डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी के साथ  कोविड-19 की के0एन0आई0टी0 कोविड एल-1 हास्पिटल में बैठक की। बैठक में डीएम ने कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम/बचाव के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड-19 पाजिटिव होम आइसोलेशन में जो मरीज हैं, उन्हें ऑक्सीजन की कमी न होने पाये। हास्पिटल में  एडमिट कोविड मरीजों का नियमित रूप से देखभाल व उपचार के साथ-साथ साफ-सफाई, खान-पान पर विशेष ध्यान दिये जायें।    जिलाधिकारी ने बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियों/चिकित्सकों को निर्देशित किया कि जो कोविड-19 के जो पाजिटिव मरीज एडमिट हैं, उन्हें समुचित उपचार व उनके खान-पान पर नियमित रूप से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी विशेष ध्यान रखें। मरीजों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में चल रहे मरीजों को समय से दवा दी जाय। यदि किसी होम आइसोलेशन मरीज को  ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़े तो उन्हें तत्काल उपलब्ध कराया जाय। डीएम ने होम आइसोलेशन के मरीजों को नियमित रूप से देखभाल करने तथा उनके उपचार आदि का निर्देश सम्बन्धित को दिया। बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने एल-1 हास्पिटल केएनआईटी के लिये मगवाये गये टूल्स/सामानों, मेडिसिन स्टोर व हास्पिटल में बेड आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेश आदि की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं