ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने मतगणना स्थलों का किया निरीक्षण


अमेठी।त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अंतर्गत जनपद में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 26 अप्रैल को हुए मतदान के उपरांत 2 मई को निर्धारित मतगणना स्थलों पर मतगणना कराई जानी है। जिसको लेकर आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)  अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने विकासखंड जामो अंतर्गत मतगणना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज जामों तथा विकासखंड भादर अंतर्गत मतगणना स्थल रानी लक्ष्मी बाई बालिका इंटर कॉलेज भादर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल पर आवश्यकता अनुरूप टेबल, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, मतगणना में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों एवं मतगणना एजेंटों के प्रवेश/निकास द्वार एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पार्किंग की दूरी मतगणना स्थल से 200 मीटर की परिधि के बाद पार्किंग स्थल बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने मतगणना स्थलों पर मास्क, सैनिटाइजर, साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल के मेन गेट पर डॉक्टरों की टीम लगाई जाए तथा मतगणना स्थल पर आने वाले प्रत्याशियों एवं एजेंटों की स्क्रीनिंग के उपरांत ही उन्हें मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाए तथा जिन प्रत्याशियों  एवं एजेंटो या अन्य लोगों को खांसी, जुखाम, बुखार जैसी बीमारी हो उनको मतगणना स्थल में प्रवेश ना दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिस चक्र में जिस ग्राम के मतों की गणना हो उसी ग्राम के प्रत्याशियों/एजेंटों को प्रवेश दिया जाए तथा मतगणना समाप्त होने पर उनको बाहर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना स्थलों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी मतगणना स्थलों पर मीडिया हेतु मीडिया सेंटर बनाने के साथ ही उनको समय-समय पर जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक कर्मचारी को नामित भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ ना होने दिया जाए। साथ ही किसी भी प्रत्याशी द्वारा विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य, उपजिलाधिकारी अमेठी महात्मा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं