ब्रेकिंग न्यूज

एसडीएम व सीओ ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया


सुलतानपुर। उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थानाक्षेत्र कुड़वार में चौपाल का आयोजन किया। उपजिलाधिकारी सदर रामजीलाल व क्षेत्राधिकारी नगर  सतीश चन्द्र शुक्ला ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थानाक्षेत्र कुड़वार का भ्रमण किया  तथा नामांकन स्थल कुड़वार ब्लॉक का निरीक्षण कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला ने कहा  कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान मास्क लगाए दावेदारों को ही नामांकन कक्ष में प्रवेश दिलाया जाए व नामांकन के दौरान भीड़ न लगने दी जाए। तत्पश्चात थानाक्षेत्र के ग्राम भण्डरा व सुरौली में थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, एस-10, डिजिटल वालेंटियर, ग्राम चौकीदार के साथ चौपाल का आयोजन किया  । मीटिंग में अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु अपील की । इस अवसर पर थानाध्यक्ष कुड़वार अरविंद कुमार पांडे व खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।


  


कोई टिप्पणी नहीं