ब्रेकिंग न्यूज

यूपी पंचायत चुनाव, दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से


लखनऊपंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार से  नामांकन दाखिला शुरू होगा। पर्चे दाखिले को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।    प्रत्याशियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। बिना मास्क के किसी को नामांकन परिसर में भी प्रवेश नहीं मिलेगा। इंफ्रारेट थर्मोमीटर और पाल्स ऑक्सीमीटर की जांच के बाद ही उम्मीदवार नामांकन काउंटर पर जाएगा।  नामांकन के दौरान जसूल पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। नामांकन करने आने वाले प्रत्याशियों को  ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा।  बिना मास्क के किसी को नामांकन स्थल के भीतर नहीं जाने दिया जाएगा। नामांकन के दौरान प्रत्याशी व प्रस्तावक व सहायक सभी को मास्क लगाना होगा।  नामांकन स्थल से दो सौ मीटर दूर ही गाडियां खाड़ी होंगी। गाड़ी परिसर में न आए इसके लिए बैरीकेटिंग की गई है। सभी ब्लाकों पर एसडीएम व एसीएम और सीओ व एसीपी तैनात किए गए हैं। जिला पंचायत पर सिटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं