ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने नगर क्षेत्र का फ्लैग मार्च कर मास्क लगाने हेतु जन सामान्य से की अपील


सुलतानपुर।कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए डीएम रवीश गुप्ता व एसपी डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने मंगलवार को नगर क्षेत्र के पयागीपुर चैराहा से लक्ष्मणपुर, दरियापुर तिराहा से खैराबाद चैराहा से पंचरास्ता, दुर्गा मार्केट, सब्जी मण्डी से चैक घण्टा घर से हनुमानगढ़ी होते हुए शाहगंज चैराहा तक फ्लैग मार्च कर भ्रमणशील रहकर कोविड-19 का जायजा लिया। डीएम व एसपी ने नगर क्षेत्र में आने-जाने वाले व्यक्तियों/वाहन की सघनतापूर्ण चेकिंग कर कड़ाई से मास्क न लगाने वालों से पूंछ-ताॅछ की। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने लाउडहेलर के माध्यम से जनपदवासियों/जन सामान्य से अपील की कि मास्क का प्रयोग आप लोग अवश्य करें। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि मास्क लगाने वालों के साथ व्यापार करें, ताकि स्वयं भी सुरक्षित रहें और ग्राहक भी सुरक्षित रहें। उन्होंने नगर में आने-जाने वाले लोगों का मास्क चेक कर अपील किया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये ‘‘दो गज दूरी, मास्क है जरूरी‘‘। उन्होंने जन सामान्य से यह भी अपील की कि बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और आवश्यक खरीदारी  और यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्यक करें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च के दौरान जन सामान्य से अपील की है कि आप लोग मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने उपस्थित ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें तथा मास्क न लगाने वालों, सार्वजनिक स्थान पर थूंकने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही भी की जाय।

कोई टिप्पणी नहीं