ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में लहराया पूर्वांचल का दूसरा सबसे लंबा तिरंगा


उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में में लहराया पूर्वांचल का दूसरा सबसे लंबा तिरंगा। 11 लाख की लागत से तैयार हुआ ध्वज स्तंभ। इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए उतारा और चढ़ाया जाएगा तिरंगा। विशेष किस्म के फैब्रिक से तैयार हुआ 600 स्क्वायर फीट का राष्ट्रीय ध्वज। प्रदेश में वाराणसी के बाद सुल्तानपुर का दूसरा स्थान। फरीदाबाद की पिक एनर्जी कंपनी ने तैयार किया 100 फिट का ऊंचा तिरंगा। नगरपालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल बोली, विकास भवन के सामने तिकोनिया पार्क में स्थापित स्तंभ पर हो रहा ट्रायल। जल्द ही इसे फहराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं