ब्रेकिंग न्यूज

आगरा में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सेना ने संभाला मोर्चा, चालू किया बंद पड़ा प्लांट


लखनऊआगरा में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए थल और वायु सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। यहां बंद पड़े टेढ़ी बगिया स्थित अग्रवाल ऑक्सीजन प्लांट को रातों-रात करीब 8-10 घंटे के भीतर प्लांट चालू कर दिया गया। ट्रायल के बाद जल्द इस प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। प्लांट में हवा से ऑक्सीजन बनेगी और हर दिन 1600 सिलिंडर रिफिल किए जा सकेंगे।अग्रवाल गैस प्लांट ट्रायल के बाद बंद पड़ा हुआ था।

जब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किल्लत शुरू हुई तो वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर नजर दौड़ाई गई। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने गैस प्लांट का निरीक्षण किया। इसके बाद इसकी शुरुआत करने के लिए आर्मी और एयरफोर्स से मदद मांगी। गैस प्लांट के कंप्रेशर और जरूरी उपकरण को बुधवार की रात 11 बजे विशेष विमान से अहमदाबाद से आगरा लाया गया। प्लांट की कुछ कमियों को दूर करने के लिए आगरा आर्मी टू पैरा और 50 पैरा के इंजीनियर देर रात तक जुटे रहे। सुबह प्लांट को चालू कर दिया गया है।जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से आगरा में ऑक्सीजन से राहत मिल सकती है। सालों से बंद पड़े अग्रवाल गैस प्लांट को शुरुआत करने के लिए आर्मी और एयर फोर्स ने मोर्चा संभाल कर प्लांट को सुबह तक चालू कर दिया है। यह जिले का दूसरा प्लांट है जो कि एयर से ऑक्सीजन तैयार करेगा।कंपनी के इंजीनियर का कहना है इस प्लांट में लिक्विड की आवश्यकता नहीं होगी। इस प्लांट में हवा से ऑक्सीजन तैयार होगी।


कोई टिप्पणी नहीं