पिछले 24 घंटों के भीतर देशभर में 31 लाख से ज्यादा लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
नई दिल्ली।कोरोना के खिलाफ देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान में भारत दिन- प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। टीकाकरण में आई ये तेजी देश को न सिर्फ आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही है, बल्कि वैश्विक पटल पर इस वायरस के प्रति चल रही लड़ाई को और मजबूती प्रदान रही है। भारत में अब तक कुल 14 करोड़ 52 लाख 71 हजार 186 से भी ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है। बीते दिन, यानी कि 26 अप्रैल को देशभर में 31 लाख से अधिक लोगों को यह टीका लगाया गया है। इनमें से 19 लाख 73 हजार 778 लोगों को पहली खुराक लगाई गई जबकि 12 लाख 910 नागरिकों को दूसरी खुराक दी गई है।इसके अलावा राज्यों में ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए 10 मीट्रिक टन और 20 मीट्रिक टन के कुल 20 क्रायोजेनिक टैंकर राज्यों को दिए हैं। इसमें से 20 टन की क्षमता वाले 2-2 टैंकरों को मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश को दिया गया है। साथ ही साथ 10 टन की क्षमता वाले 6 टैंकरों में से 4 टैंकरों को राजस्थान को और 2 टैंकरों को उत्तर प्रदेश को दिया गया है। ये सभी टैंकर राज्यों को बीते दिन यानी कि 26 अप्रैल को दिए जा चुके हैं। इसके अलावा UP को आज 10 टन की क्षमता वाला एक, दिल्ली को 3 और गुजरात को 2 टैंकर आज दिए गये हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 20 टन की क्षमता वाले शेष बचे चार टैंकरों में 2 गुजरात और 2 दिल्ली को आगामी 30 अप्रैल को दिए जाने हैं।
कोई टिप्पणी नहीं