ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 22,439 नये मामले आये


लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग की क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,06,517 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,75,90,753 सैम्पल की जांच की गयी है। इसमें 89,964 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 22,439 नये मामले आये है। प्रदेश में 1,29,848 कोरोना के एक्टिव मामले में से 66,528 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 2012 लोग तथा शेष मरीज चिकित्सालयों में इलाज भी करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 4,222 तथा अब तक 6,27,032 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,03,413 क्षेत्रों में 5,34,246 टीम दिवस के माध्यम से 3,22,71,161 घरों के 15,63,94,254 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में 45 वर्ष सेे अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 86,24,856 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी तथा पहली डोज लेने वालों में से 14,26,472 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 1,00,51,328 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को जनपदों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप क्वारन्टीन सेंटरों में रखा जायेगा। इन क्वारन्टीन सेंटरों में चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ भोजन/शयन आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को पूर्णतः डेडिकेटेड हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया जायेगा। यह कार्य चरणबद्ध ढंग से होगा। नॉन कोविड मरीजों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। सभी लोग से अपील है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन करे। घर से निकलने पर मास्क लगाकर ही निकले। मास्क न लगाना एक दण्डनीय अपराध है। जिस पर आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होंने बताया कि संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें। अपने हाथ को साबुन-पानी से निरन्तर धोते रहें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि घर के बड़े-बुजुर्गों का टीकाकरण अवश्य कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं