ब्रेकिंग न्यूज

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु 3 कालेजों के भवन/परिसरों को मतगणना समाप्ति तक के लिये डीएम ने किया अधिग्रहीत


सुलतानपुर।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 26.03.2021 को अधिसूचना जारी कर दी गयी है। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत चिन्हित किये गये मतगणना स्थल यथा-रामपती रामदेव इण्टर कालेज हनुमतनगर बरौसा, विकास खण्ड जयसिंहपुर, सर्वोदय इण्टर मीडिएट कालेज, विकास खण्ड लम्भुआ व पं0 मोतीलाल नेहरू इण्टर कालेज, विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के कालेजों के भवन/परिसरों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) ने संयुक्त प्रान्त पंचायतराज अधिनियम, 1947 की धारा-12खगक एवं उ0प्र0 क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम, 1961 की धारा-264घ के अन्तर्गत 10 अप्रैल से मतगणना की समाप्ति तक के लिये अधिग्रहित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं