ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में कोविड-19 के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय में बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर।कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय  में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें डीएम द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए टेस्टिंग को बढ़ाया जाय तथा अन्य राज्यों से जनपद में ट्रेन व बस से आने वाले यात्रियों की चेकिंग व कोविड-19 की जाॅच कराने के साथ सही साथ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूर्ण कराया जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं। इसका ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आयुर्वेद विभाग, युनानी विभाग, होमियो पैथिक विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सहयोग लिया जाय।उन्होंने बैठक में सर्विलांस टीमों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग/आरटीपीसीआर को बढ़ाया जाय तथा आईएलआई/सारी एवं को-मारबिड केसेज को सर्विलांस टीमों द्वारा जॉच कराकर जल्द से जल्द उपचार कराया जाय। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण/बचाव  हेतु जनपद में जन जागरूकता लाए जाने पर विशेष बल दिया।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि डिटेक्ट करने एवं कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ाने व सैम्पलिंग को अभियान के रूप में अधिक से अधिक जन मानस के लिये किया जाय, जिससे कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके और कोविड-19 संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रसरण को देखते हुए रोस्टर के अनुसार रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशनों पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है।जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया है कि जनपद के 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन का कार्य जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अन्य स्थापित वैक्सीनेशन केन्द्रों पर किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति को कोविड-19 का टीका लगाए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों से भी अपील करते हुए कहा है कि वे अपने सुविधानुसार नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंच कर अवश्य ही कोविड-19 का टीका लगवाएं टीकाकरण आप सभी को इस महामारी से बचाव एवं उससे प्रति रक्षित किए जाने के लिए है। उन्होंने इस उम्र के लोगो से यह भी कहा है कि वे अवश्य ही अपने नजदीकी सेंटर पर पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन करा कर अपने आप को इस बीमारी से बचाएं व प्रति रक्षित करें तथा इस बिमारी के रोक थाम मे अपनी सहभागिता निभायें। वैक्सीनेशन के लिये आधारकार्ड या मतदाता पहचान पत्र अवश्य ही अपने साथ ले जाये। इस अवसर पर सीएमओ/सीएमएस सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं