ब्रेकिंग न्यूज

दुकानों पर 15 दिन का स्टॉक जमा करते दिखे लोग,कुछ घंटे में करोड़ों का शराब बिक गई


लखनऊइलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने का निर्देश सरकार को दिया। हालांकि सरकार ने इससे इंकार कर दिया। लेकिन लोगों के बीच अफवाह फैल गई कि प्रदेश में लंबा लॉकडाउन लग सकता है। ऐसे में लखनऊ में शाम को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। सड़क पर मेले जैसा नजारा देखने को मिला। किराना की दुकानों पर लोग एक हफ्ते से लेकर  एक माह तक का राशन खरीदते नजर आए। शराब की दुकानों पर भी देर रात तक लाइन लगी रही।लॉकडाउन की आशंका के तहत सोमवार की शाम हर कोई घर से निकलकर राशन लेने के लिए किराना की दुकानों पर पहुंचा। दाल, चावल, चीनी, सरसों का तेल खाद्य मसालों वालों का स्टॉक लेकर लोग वापस आए। खास बात यह रही कि, किराना की दुकानों में कोई ज्यादा हिसाब किताब जोड़ता नजर नहीं आया। दुकानदार ने जो पर्चा बना कर दिया व कीमत चुकाई और सामान लेकर चलते बने।हुसैनगंज क्षेत्र के रहने वाले प्रमोद तिवारी बताया कि जैसे ही हाईकोर्ट के निर्देश की सूचना मिली घरवालों ने कहा कि सारा काम छोड़कर सबसे पहले सामान खरीद कर लेकर आओ। सभी डरे हुए हैं ऐसा ना हो कि पिछली बार की तरीके से फिर से सब कुछ एकाएक बंद कर दिया जाए। किराना कारोबारी राहुल ने बताया कि शाम 5:00 बजे तक अचानक दुकान पर जबरदस्त भीड़ हो गई। शाम 7:00 बजे तक एक तिहाई दुकान खाली हो चुकी थी। महीने में आटे की दो बोरी लेने वालों ने 4 से 5 बोरी आटा खरीदा, दाल, चावल और मसालों के मामले में भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही।सबसे ज्यादा भीड़ बीयर और शराब की दुकानों पर भी हुई, जो देर रात तक लगी रही। कई दुकानों पर लंबी लाइनें लग गई। शहर की ज्यादातर दुकानें रात 8:00 बजे से पहले ही खाली हो गई। शराब के थोक व्यापारियों ने भी इसका भरपूर फायदा उठाया कई कई गाड़ियां लगाकर दुकानों पर सप्लाई करने से पीछे नहीं रहे। देखते ही देखते कुछ घंटे में करोड़ों का शराब बिक गई।

कोई टिप्पणी नहीं