यूपी के 12 जिलों के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का शानदार अवसर
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का शानदार अवसर है। उत्तर प्रदेश के बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुरखीरी/लखीमपुर, पीलीभीत, संभल, शहाजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर जिलों के युवाओं के लिए भारतीय सेना विशाल भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। 8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवा इसमें हिस्सा ले सकेंगे। इस भर्ती के जरिए इंडियन आर्मी में सिपाही जीडी, सिपाही टेक्निकल, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास व 10वीं पास) पदों पर भर्तियां होंगी। इच्छुक युवाओं को इस रैली में शामिल होने के लिए 22 मई तक joinindianarmy.nic.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। ये सेना भर्ती फतेहगढ़ ( उत्तर प्रदेश) के राजपूत रेजिमेंट सेंटर में 7 जून से 30 जून 2021 के बीच आयोजित होगी।
कोई टिप्पणी नहीं