ब्रेकिंग न्यूज

प्रतापगढ़ मेंं मासूम पर उतारा मायके न जा पाने का गुस्‍सा, चाकू से गोदकर मार डाला कलयुगी मां ने


लखनऊ। प्रतापगढ़ से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, यहां अंतु कोतवाली के पूरे बैजनाथ गांव का है। जहां रविवार की रात मां केश कुमारी ने अपने तीन वर्षीय बेटे युग की चाकुओं से गोद निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद मां ने खुद का भी अपना गला काट कर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। चाकू से गला काटते हुए केश कुमारी ने जोर से चीखा तो सास और पड़ोसी तत्काल से आ धमके और कलयुगी मां की जान बच गई।वहीं एक मां की करतूत को देखकर हर कोई हैरान रह गए और बेटे युग को बचाया नहीं जा सका तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है क‍ि होली खेलने के लिए बच्‍चे की मां मायके जाने की जिद ना पूरी होने के चलते यह खौफनाक आत्मघाती कदम उठाया है. वहीं सोमवार की सुबह सूचना पर अंतु नगर पंचायत के चेयरमैन मृतक के घर पहुंचे और परिजनों के कहने पर पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही गांव के बाग में मासूम को दफन करा दिया।मौके की हालत देख कर सभी हैरान रह गए।  दिन में घटना की जानकारी होने पर एसओ प्रवीण कुशवाहा के साथ सीओ सिटी अभय पांडेय मौके पर पहुंचे। आरोपी केश कुमारी के साथ पति राकेश वर्मा व उसके सास-ससुर को हिरासत में लेकर थाने ले गए। पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं