ब्रेकिंग न्यूज

स्वयं सहायता समूहों की दीदीयों द्वारा विभिन्न उत्पादित समाग्रियों की प्रदशर्नी तथा विक्रय केन्द्र का हुआ शुभारम्भ


सुलतानपुर।दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY NRLM)के तत्वाधान में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की दीदीयों द्वारा विभिन्न उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी तथा विक्रय हेतु एक क्रेन्द की स्थापना विकास भवन परिसर में की गई है, जिसका शुभारम्भ  विधायक  सूर्यभान सिंह एवं  विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी द्वारा संयुक्त रुप  से मुख्य विकास अधिकारी  अतुल वत्स की उपस्थिति में रविवार को किया गया। इस केन्द्र पर रखे जाने वाले सम्पूर्ण उत्पाद समूहों की दीदीयों द्वारा निर्मित होगे इसलिये इसका नामकरण “दीदीज़ शाॅपी”  के नाम से किया गया है। 

 उदघाटन अवसर पर अपने सम्बोधन में  विधायक  सूर्यभान सिंह ने महिलाओं द्वारा की जा रही अजीविका गतिविधियों की प्रशंसा की गई तथा समस्त विकास खण्डों में इस तरह के केन्द्रों की स्थापना को बढावा देने पर जोर दिया गया।  विधायक  द्वारा योजना अन्तर्गत अच्छादित दीदीयों को हर  तरह के सहयोग का आश्वासन दिया । विधायक  देवमणि द्विवेदी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए योजनान्तर्गत किया जा रहे कार्यो को एक कैटलाॅग के माध्यम से प्रस्तुत करने का सुझाव दिया। अपने सम्बोधन विधायक  द्वारा दीदीयोंको ऐसी आजीविका गतिविधियों को अपनाने की सलाह दी गयी जिसमें सतत रुप से अर्थागमकी सम्भावना हो तथा जिसमें निरन्तर वृद्धि भी हो। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त स्वतः रोजगार जितेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए योजनान्तर्गत जनपद की अब तक की उपलब्धी प्रस्तुत की गयी। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त 14 विकास खण्डोंमें योजना इन्टेन्सिव रुप से संचालितहै। योजनान्तर्गत जनपद में अब तक 13801 स्वयं सहायता समूह, 1004 ग्राम संगठन एवं 50 संकुल स्तरीय संघ गठित है। योजनान्तर्गत 1,51,811 परिवार समूहों से जुड़े  है। समूहो में संगठित दीदीयों द्वारा विभिन्न प्रकार की सामाग्रियों का निर्माण किया जा रहा है। जिनकी खपत स्थानीय स्तर पर उपलब्ध बाजारों, विभिन्न जनपदों/प्रदेशों में समय-समय पर आयोजित होनेवाले मेलों/हाटो इत्यादि में की जार ही है। परन्तु इसका जनपद स्तर पर प्रकटीकरण नही पोरहाथा। इस कमी को दूर करने हेतु विकास भवन परिसर में एक केन्द्र स्थापित किया गया। इस केन्द्र पर रखे जाने वाले सम्पूर्ण उत्पाद समूहों की दीदीयों द्वारा निर्मित होगे इसलिये इसका नामकरण “दीदीज़ शाॅपी”  के नाम से किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा उपस्थित विधयकगण का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा इस प्रकार के केन्द्र की स्थापना जनपद के प्रमुख स्थलों पर करने का निर्देश एन0आर0एल0एम0 टीम को दिया । इस अवसर पर  विधायक लम्भुआ की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा द्विवेदी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी डा0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक राम उदरेज यादव, उपायुक्त मनरेगा विनय कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्नालाल, जिला प्रोवेशन अधिकारी अशोक कुमार, डी0एम0एम0 रामराज, मो0 जासेफ, नीरज, आशीष, शाशिकान्त एवं रामानन्द एवं पत्रकार बन्धु तथा बड़ी संख्या में समूहों की दीदीयों की उपस्थिति रही।


कोई टिप्पणी नहीं