ब्रेकिंग न्यूज

नहर में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत


सुलतानपुर।थाना क्षेत्र के बल्दीराय कस्बे से गुजरी शारदा सहायक खंड-16 की नहर पूरे ठाकुर मिश्र का पुरवा के पास ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ देखा। ग्रामीणों की मानें तो यह मगरमच्छ मिझूटी पुल से लेकर बल्दीराय के आस-पास नहर में ही रहता है।मगरमच्छ के निकलने से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह मगरमच्छ पानी से निकलकर नहर की पटरी पर आ गया। उसे देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह फिर से पानी में चला गया। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में मगरमच्छ की फोटो भी खींच ली।इसकी सूचना वन विभाग व स्थानीय पुलिस को दी गई। तो वहीं सूचना के बाद मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन कर्मी मौके पर पहुँच कर,मगरमच्छ को पकड़ने के लिए खोजबीन में जुटे।वन दारोगा बृजेश यादव ने बताया कि जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुची मगरमच्छ गहरे पानी मे चला गया,मगरमच्छ को पकडने के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं