ब्रेकिंग न्यूज

सांसद ने तिलोई बस स्टेशन के निर्माण हेतु किया भूमिपूजन


सुलतानपुर।केंद्रीय मंत्री बाल विकास एवं वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार/सांसद  स्मृति जुबिन इरानी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करने के साथ ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया। इस दौरान उन्होंने जन सामान्य की शिकायतों को भी सुना एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस में पहुंचकर जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान  सांसद  ने सर्वप्रथम तहसील तिलोई में आयोजित कार्यक्रम में 54.80 लाख की लागत से तिलोई बस स्टेशन के निर्माण हेतु भूमि पूजन/शिलान्यास किया, जिसमें 45.91 लाख से बस स्टेशन, 4.77 लाख की लागत से बाउंड्री वाल, 4.12 लाख की लागत से शौचालय एवं स्नानागार का निर्माण क्षेत्र पंचायत तिलोई द्वारा कराया जाएगा। इसके बाद  सांसद  ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस में पहुंचकर कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली एवं आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया

। इसके उपरांत सांसद  ने खंड शिक्षा अधिकारी  कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 1643.74 लाख की लागत से डायट भवन सहित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। जिसमें 750.25 लाख की लागत से डायट भवन का निर्माण, 464.93 लाख की लागत से विकास खंड मुसाफिरखाना के आवासीय/अनावासीय भवन का निर्माण, 74 लाख की लागत से 2 खेल मैदान/स्टेडियम का लोकार्पण, 238.53 लाख की लागत से 11 खेल मैदान का शिलान्यास, 50 लाख की लागत से 10 समूहों को नगद साख सीमा, 5.50 लाख की लागत से 5 समूहों को सामूहिक निवेश निधि हस्तांतरण, 28.55 लाख की लागत से पांच सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, 5.47 लाख की लागत से पांच व्यक्तिगत लाभार्थियों को पशु शेड बकरी पालन एवं न्यूट्री गार्डन के निर्माण, 26.51 लाख की लागत से कृषि विभाग द्वारा वितरित कृषि यंत्र पर अनुदान दिया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान  सांसद  ने 10 समूहों को रुपए 50 लाख का सीसीएल डेमो चेक तथा 5 समूहों को रूपए 5.50 लाख का ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया, इसके साथ ही आजीविका मिशन के तहत खाद कंपोस्ट, मूंज क्राफ्ट, गुलाब के फूल की खेती, इंटरलॉकिंग टाइल्स बनाने का कार्य, राशन दुकान में लगी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, बीसी सखी के रूप में काम कर रही महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 8 लाभार्थियों को चाभी एवं 10 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया। 20 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल तथा 20 दिव्यांग जनों को अन्य सहायक उपकरणों यथा बैसाखी, स्मार्ट केन आदि का वितरण किया। 5 लाभार्थियों को मत्स्य पालन पट्टों की स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा जनपद के कृषकों तक कृषि यंत्रीकरण का लाभ पहुंचाने हेतु योजना अंतर्गत अनुदान पर आधुनिक कृषि यंत्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें ट्रैक्टर, कस्टम हायरिंग सेंटर, रोटावेटर कंबाइन के साथ ही उद्यान विभाग द्वारा सब्जी किट वितरण, मिनी स्प्रिंकलर और रेनगन का वितरण किया जा रहा है जिसमें अनुदान की कुल धनराशि रुपए 26.51 लाख है।  तिलोई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा. सांसद महोदया ने कहा कि बस स्टेशन के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।  उन्होंने बताया कि लगभग 7 करोड़ से जायदा के संपर्क मार्ग तिलोई विधानसभा में बनवाए गए हैं साथ ही बिजली की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए 132 केवी का पावर स्टेशन तिलोई में निर्माणाधीन है साथ ही मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु कार्यवाही की जा रही है, 200 बेड का रेफरल हॉस्पिटल, ट्रामा सेंटर जैसे अनेक कार्य कराए गए हैं इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर आमजन को लाभान्वित कर रही है। कार्यक्रम के दौरान मा. सांसद महोदया ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जनपद में बेहतर क्रियान्वयन करने तथा पात्र लोगों को लाभान्वित करने पर जिला प्रशासन अमेठी का आभार व्यक्त किया। अमेठी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मा. कैबिनेट मंत्री ग्राम्य विकास तथा समग्र ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश श्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार गरीबों, किसानों व पिछड़ों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है जिसका सीधा लाभ उन्हें दिया जा रहा है। मा. राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश श्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। प्राथमिक विद्यालयों का सौंदर्यीकरण उनमें ज्ञानवर्धक पेंटिंग, टाइल्स, फर्नीचर सहित अन्य कार्य कराए गए हैं साथ ही डिजिटल क्लास भी प्रारंभ की गई हैं। कोविड-19 के दौरान बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हो इसके लिए ऑनलाइन क्लासों का संचालन कर बच्चों को शिक्षित करने की कार्यवाही की गई है। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कर नए शिक्षकों की भर्ती की गई है। उपरोक्त के अतिरिक्त कार्यक्रम को मा. विधायक तिलोई श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मा. विधायक अमेठी श्रीमती गरिमा सिंह ने भी संबोधित किया। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने मा. सांसद महोदया सहित अन्य मा. जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने सभी मा. अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आज कार्यक्रम के दौरान उक्त के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह,  जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव, भवानी दत्त दीक्षित, ब्लाक प्रमुख तिलोई कृष्ण कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ, राजेश अग्रहरी सहित अन्य  जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, लाभार्थीगण व जन सामान्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं