ब्रेकिंग न्यूज

मिलावटी सरसों तेल बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गयी, तीन आरोपी गिरफ्तार,दो फरार

 


104 टीन मिलावटी सरसों तेल,लाखों की नगदी व बोलोरो बरामद  

सुल्तानपुर।थाना कोतवाली नगर व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मिश्रित सरसों का तेल बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ कर मिश्रित 104 टीन सरसों का तेल बिक्री का लगभग एक लाख रुपये व एक चार पहिया वाहन बरामद कर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।जिसमे अभियुक्त रिजवान अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी सोनवरसा छतौना,थाना कोतवाली देहात व जुल्फिकार अहमद पुत्र आश मोहम्मद निवासी सोनवरसा छतौना,थाना कोतवाली देहात व शिवम उर्फ रवि जायसवाल पुत्र शिव कुमार जायसवाल निवासी सरैया,थाना कोतवाली देहात,जनपद सुलतानपुर।मनोज अग्रहरि पुत्र जगन्नाथ अग्रहरि,गल्लामंडी,थाना कोतवाली नगर व शैलेन्द्र अग्रहरि पुत्र संतदास अग्रहरि, गल्लामंडी,थाना कोतवाली नगर मौके से फरार हो गये।104 अदद टीन मिश्रित सरसों का नकली तेल ,दो पालीथीन में सरसों में मिश्रित करने वाला पीला रंग,विभिन्न ब्रान्डो के स्टीकर व विभिन्न ब्रान्डो के ढक्कन,ढक्कन को बन्द करने वाले लोहे के यंत्र,बिक्री का 1,01,210 रुपया,एक बुलेरो पिकअप वाहन संख्या UP 44 AT 4417 मौके से बरामद हुई।एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद में बिक रही अपमिश्रित खाद्य सामग्री के सम्बन्ध में पिछले कई महीने से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी कि सुल्तानपुर एवं आसपास के जनपदों में सरसों तेल विभिन्न ब्रांडों के स्टीकर कूट रचित ढंग से छपवा कर उनमें नकली सरसों का तेल तैयार कर बेचा जा रहा है। ऐसे लोग स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। अभी जानकारी मिली थी कि ऐसे अवैध व्यवसाय करने वाले लोग अपना एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए इस प्रकार के घृणित एवं आपराधिक कृत्य कर रहे हैं। समय रहते इस संगठित गिरोह के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वाट प्रभारी के नेतृत्व में सूचना विकसित करने हेतु निर्देश टीम गठित की गई।अवैध व्यवसाय करने वालों की जड़ें काफी गहराई तक फैली हुई पाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा कार्य करने वाले प्रतिष्ठित ब्रांड के डुप्लीकेट पैकिंग मैटेरियल छपवाते हैं और उसमें धोखाधड़ी से तैयार किया हुआ नकली माल भरकर बेचते हैं। इनके द्वारा तैयार किए गए एक असली ब्रांडेड पैसों से इतना मिलते जुलते हैं कि सामान्य ग्राहक उसे नहीं पकड़ पाता। नकली माल को बेचने के लिए या बड़ा शक्तिशाली मार्केटिंग नेटवर्क विकसित कर लेते हैं और भारी मुनाफे का लालच देकर उसे फुटकर विक्रेता को बराबर अपने नियंत्रण में रखते हैं।सुल्तानपुर के विभिन्न बाजारों से प्राप्त सूचना को विकसित करते हुए नकली सरसों का तेल बनाने के धंधे में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। कोतवाली नगर व स्वाट टीम द्वारा 3 अभियुक्त को प्यारे पट्टी रोड से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि इनका किसान ट्रेडर्स के नाम से सोनवरसा छतौना में मिल है,जहाँ से ये लोग विभिन्न कूटरचित ब्राण्डों के तेल के टिन में अपमिश्रित तेल पैक करके शहर व देहात में दुकानों पर बिक्री के लिये देते हैं । जिन दुकानों पर यह माल बेचते है उन दुकानदारों को भी यह ज्ञात है कि यह माल अपमिश्रित व हानिकारक हैं, जो अपने आर्थिक लाभ के लिए मिलावटी तेल बेचते हुए पकड़े गए । पूछताछ पर जुल्फिकार अहमद ने बताया कि वह विभिन्न ब्रांडों के स्टीकर छपवा कर तैयार किए गए नकली तेल को 1560 रूपये प्रतिटिन (15 किलो ) की दर से ऐसे दुकानदारों को बेच देता है जो उसे ऊंची दरों पर बेच देते हैं, 15 किलो सरसों का तेल लगभग 22सौ से 23सौ रूपये प्रति टिन की दर से बिकता है। ऐसे व्यापारी विभिन्न स्कीमों का हवाला देते हुए 1560 रुपए प्रति टीन की दर से खरीदा गया नकली तेल लगभग 1800 से 2000 रूपये के बीच बेच देते हैं। बरामद स्टीकर बादशाह, गंगा, उपवन, सम्राट, सरसों गोल्ड, पवन गोल्ड आदि के प्राप्त हुए हैं।पूछताछ पर सुल्तानपुर के विभिन्न कस्बों और नजदीकी जिलों के नकली सरसों के तेल बेचने वाले व्यापारियों को चिन्हित कर लिया गया है,शीघ्र उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं