यूपी में 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल
लखनऊ।कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने 4 अप्रैल तक 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने को कहा है। अभी तक 31 मार्च तक का ही आदेश था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को लेकर सरकारी कर्मचारियों के साथ अब निजी कर्मियों को भी टीकाकरण कराने वाले दिन अवकाश देने की घोषणा किया है।उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। बीते 10 दिन में एक्टिव केस 4 गुना बढ़कर 9195 हो गए हैं। 20 मार्च को प्रदेश में 2774 सक्रिय केस थे। दो दिन में 2286 नए मरीज मिले हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में महज 64519 कोरोना सैंपल की ही जांच हो सकी। सामान्य दिनों में जांच का यह आंकड़ा एक लाख सैंपल से अधिक का रहता है। फिर भी पिछले 24 घंटों में राज्य में 918 कोरोना के नए मरीज मिले।
कोई टिप्पणी नहीं