सांसद मेनका संजय गांधी की पहल पर 2536 दिव्यांग व वरिष्ठ लाभार्थी को 1करोड़ 85 लाख का सहायक उपकरण होंगा वितरित
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी की पहल पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत पूर्वचिन्हित 1661 वरिष्ठ लाभार्थियों एवं एडिप योजना के तहत पूर्व चिन्हित 875 दिव्यांग लाभार्थियों सहित कुल 2536 लाभार्थियों को लगभग 1करोड़ 85 लाख रूपए के 5792 सहायक उपकरण 5 मार्च से 20 मार्च के बीच जिला पंचायत परिसर एवं विकासखण्डों में वितरण शिविर आयोजित कर वितरित किये जायेंगे। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 मार्च 2021को विकास खण्ड दूबेपुर एवं सुलतानपुर नगर क्षेत्र के लाभार्थियों को जिला पंचायत परिसर में 10:30 बजे से सहायक उपकरण वितरित होंगे। इसी क्रम में 7 मार्च को 10:30 बजे से विकास खण्ड परिसर ब्लदीराय, 8 मार्च विकास खण्ड परिसर धनपतगंज , 9 मार्च विकासखण्ड परिसर कूरेभार,10 मार्च विकास खण्ड कुड़वार, 13 मार्च लंभुआ, 14 मार्च पीपी कमैचा, 15 मार्च करौंदीकला, 16 मार्च अखण्डनगर, 17 मार्च दोस्तपुर,18 मार्च कादीपुर,19 मार्च मोतिगरपुर एवं 20 मार्च को विकासखण्ड परिसर जयसिंहपुर में पूर्व चिन्हित वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के तहत वरिष्ठ एवं दिव्यांग लाभार्थियों को 10:30 बजे से सहायक उपकरण वितरित किया जायेगा। इन वितरण शिविर में 622 ट्राई साइकिल, 381 फोल्डिंग चेयर, 934 श्रवण यंत्र, 804 नजर चश्मा, 654 कृत्रिम दांत, 113 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स, 5 स्मार्ट फोन, 1 सेल फोन सहित 1058 वाकिंग स्टिक, ब्रेल केन, वैसाखी, ब्रेल किट, रोलेटर आदि वितरित होगे।यह उपकरण जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं एलिम्को कानपुर की टीम के देखरेख एवं संयोजन में वितरित किये जायेंगे। आपको बता दे सांसद मेनका संजय गांधी ने सहायक उपकरणों के माध्यम से दिव्यांग एवं वरिष्ठ लाभार्थियों को स्वावलंबी व सशक्त करने के उद्देश्य से दिसम्बर 2019 में अपने संसदीय क्षेत्र में विकासखण्ड स्तर पर एलिम्को कानपुर एवं सामाज कल्याण विभाग के माध्यम से शिविर आयोजित कराकर लाभार्थियों का चयन कराया था।
कोई टिप्पणी नहीं