ब्रेकिंग न्यूज

जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 मतगणना हेतु कालेजो के भवनों/विद्यालयों को किया अधिग्रहित


सुलतानपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु  आयोग द्वारा 26 मार्च, 2021 को अधिसूचना जारी कर दी गयी है। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत चिन्हित किये गये निम्नांकित मतगणना स्थलों को 1 अप्रैल, 2021 से मतगणना की समाप्ति तक के लिये आवश्यकता की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) संयुक्त प्रान्त पंचायतराज अधिनियम, 1947 की धारा-12 खगक एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम, 1961 की धारा-264 घ के अन्तर्गत 1 अप्रैल, 2021 से मतगणना की समाप्ति तक के लिये जनपद के कालेजों के भवन/परिसरों को अधिग्रहित किया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) श्री गुप्ता ने उक्त के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 हेतु चयनित मतगणना स्थल यथा- विकास खण्ड अखण्डनगर के नवयुग पी0जी0 कालेज, रतनपुर वारी सहिजन, अखण्डनगर, विकास खण्ड बल्दीराय के श्रीमती श्यामा देवी हर्ष महाविद्यालय भवानीगढ़, विकास खण्ड भदैंयाॅ के बी0डी0ओ0 महिला डिग्री कालेज, भदैंयाॅ, विकास खण्ड धनपतगंज के हर्ष महिला पी0जी0 कालेज, देहली बाजार, धनपतगंज, विकास खण्ड दोस्तपुर के त्रिभुवन सिंह हरिहरसिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय, पलिया गोलपुर, विकास खण्ड दूबेपुर के गनपत सहाय डिग्री कालेज, पयागीपुर, विकास खण्ड जयसिंहपुर के आचार्य चाणक्य पी0जी0 कालेज, महमूदपुर, सेमरी, विकास खण्ड कादीपुर के सन्त तुलसीदास पी0जी0 कालेज, बरूवारीपुर, कादीपुर, विकास खण्ड कुड़वार के धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक महाविद्यालय, सैंदखानपुर, विकास खण्ड लम्भुआ के संजय गाँधी स्नाकोत्तर महाविद्यालय चैकिया, विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के सत्य नरायन पी0जी0 कालेज, आनपुर नरायनगंज, विकास खण्ड मोतिगरपुर के कलावती देवी गल्र्स पी0जी0 कालेज, शिवमूर्ति नगर शाहपुर लपटा तथा विकास खण्ड करौंदीकला के जय बजरंग शिव गुलाम महाविद्यालय, अमरेमऊ, करौंदीकला है।  जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) ने समस्त विद्यालयों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य  को निर्देशित किया है कि निर्वाचक कार्यहित में उपरोक्तानुसार अधिग्रहीत किये गये कालेजोें के भवन/परिसर को 1 अप्रैल, 2021 से मतगणना समाप्ति तक की अवधि के लिये सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट को हस्तगत करना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं